फर्जी स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बन लुटेरे ने अस्पताल में मारा छापा, छोटी सी गलती से ऐसे फंसे

ADVERTISEMENT

फर्जी स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बन लुटेरे ने अस्पताल में मारा छापा, छोटी सी गलती से ऐसे फंसे
social share
google news

Chattisgarh Fake Officer: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के दुर्ग जिले की पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के एक फर्जी अधिकारी (fake officer) को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों एक अस्पताल पहुंचे जालसाज ने खुद को पहले स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बताया, बाद में कहा की हम इस अस्पताल जांच करने आए है. पर अस्पताल में काम करने वाले लोगों को इस  जालसाज पर शक हुआ और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. दुर्ग पुलिस ने इस जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी में शामिल होने की बात कहने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जालसाज ने अस्पताल के डॉक्टर से पांच लाख रुपये ठगने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा. सुपेला पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी संजीव जैन राजनांदगांव का रहने वाला है, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने फर्जी अफसर को जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि भिलाई के स्पर्श अस्पताल में एक शख्स पहुंचा, जिसने पहले खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताया. यह शख्स अस्पताल के निदेशक संजय गोयल के चैंबर में घुस गया और अस्पताल के खिलाफ भारी शिकायत करने की बात कहने लगा. जालसाज ने संजय गोयल से कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है. अस्पताल में बड़ी अनियमितता है और मैं अस्पताल में ताला लगा दूंगा और तुम जिंदगी भर जेल में सड़ोगे. इस मामले में डायरेक्टर संजय गोयल ने सुपेला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जालसाज ने अपना नंबर दिया और डायरेक्टर का नंबर ले लिया.

ADVERTISEMENT

वहीं, बाद में अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें संदेह के आधार पर बुलाया, उन्होंने कहा कि वह छापेमारी (छापे अभियान) करने गए हैं और व्यस्त हैं, अभी बात नहीं कर सकते. पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने फिर खुद को उच्च पदस्थ अधिकारी बताया इस बात पर शक हुआ और निदेशक संजय गोयल ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी. सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜