VIDEO: गाजियाबाद डीएलएफ चौकी के पास खड़ी कारों में लगी आग, कई वाहन जले, धू धू करती कार, देखिए Video

ADVERTISEMENT

UP FIRE VIDEO: देखते ही देखते आग ने पास खड़े अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। वाहनों को जलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

social share
google news

UP FIRE VIDEO: गाजियाबाद जिले के थाना शालीमार गार्डन में डीएलएफ चौकी के पास कारों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास खड़े अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। वाहनों को जलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी है। जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में लगा है।

शालीमार गार्डन में ट्रांसफॉर्मर में आग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से अग्निशमन अधिकारी सहित 02 फायर टैंकर मय यूनिट एवम वैशाली से 01 फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर जाकर देखा की आग ट्रांसफॉर्मर से फैलकर पास में खड़ी 04 गाड़ियो तक पहुँच गई थी जिनमे से 03 गाड़ियो में आग के कारण काफी नुकसान हुआ। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया, फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग को भुजाकर और ज्यादा नुक़सान होने से बचा लिया, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई। देखिए वीडियो।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜