Video: एक साल बाद भी नहीं मिला उमेश पाल के परिजनों को इंसाफ, मां बोली डॉन अतीक की बीवी शाइस्ता हो गिरफ्तार, देखिए उमेश पाल की मां और पत्नी ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT
Umesh Pal: उमेश पाल की पत्नी जयापाल का कहना है कि इंसाफ अभी बाकी है उन्हे और उनके परिवार के लोगों को अभी भी धमकी मिल रही है।
Umesh Pal: उमेश पाल की पत्नी जयापाल का कहना है कि इंसाफ अभी बाकी है उन्हे और उनके परिवार के लोगों को अभी भी धमकी मिल रही है।
प्रयागराज से आनंद राज की रिपोर्ट
Umesh Pal Murder Update: 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में वकील उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के एक साल पूरा होने को है। उमेश पाल की पत्नी जयापाल का कहना है कि इंसाफ अभी बाकी है उन्हे और उनके परिवार के लोगों को अभी भी धमकी मिल रही है। उमेश पाल की मां शांति पाल का कहना है की योगी बाबा उन्हे इंसाफ दिलाए है दिलाएंगे।
उमेश पाल के कई हत्यारे पुलिस की गिरफ्तार से बाहर
उमेश पाल की हत्या की भले ही एक साल बीत गए हो लेकिन आज भी उमेश पाल के परिवार में उमेश की यादें ताज है पूछे गए सवालों पर की एक साल किस तरह बीते तो उमेश पाल की मां बात को सुनकर फाटक पड़ी और बहते हुए आंसुओं से अपने जवाब दिए कहा हम कार्रवाई से तो संतुष्ट हैं लेकिन अभी भी जो बाकी अरमान साबिर गुड्डू मुस्लिम पकड़े नहीं जाते तो उनसे हम लोगों को जान का खतरा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT