भाई की प्रेमिका का ख़ौफ़नाक मर्डर, चलती कार में मारे चाकू, घाघरा नदी में फेंकी लाश
ADVERTISEMENT
UP Girl Murder News: बदमाशों ने युवती को कार में मारे चाकू, घाघरा नदी में लाश को ठिकाने लगा दिया, इस तरह हुआ हत्याकांड में खुलासा।
UP Girl Murder News: बदमाशों ने युवती को कार में मारे चाकू, घाघरा नदी में लाश को ठिकाने लगा दिया, इस तरह हुआ हत्याकांड में खुलासा।
UP Girl Murder News: यूपी एसटीएफ ने सीरियल किलर ब्रदरर्स सलीम गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को उस समय गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी जब वह दोनों एक सर्राफा व्यासायी से लखनऊ के गुडम्बा इलाके में लूट करने जा रहे थे। एसटीएफ ने सलमान और इरशद को गिरफ्तार किया है।
सीरियल किलर ब्रदरर्स सलीम गैंग
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, तीन ज़िंदा कारतूस 7.65 एमएम, दो ज़िंदा कारतूस 315 बोर और हत्या में इस्तेमाल स्विफ्ट कार बरामद की है। दरअसल एसटीएफ उत्तर प्रदेश को काफी दिनों से संगठित तौर पर हत्या, रंगदारी लूट, व अपहरण जैसे जघन्य अपराध करने वाले सीरियल किलर ब्रदर सलीम रूस्तम सोहराब गैंग के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भाई की प्रेमिका की किडनैपिंग
इसी दौरान मुखबिर खास से खबर मिली कि सलीम गैंग के सक्रिय सदस्य कुर्सी रोड पर एस सर्राफा व्यासायी से लूट करने वाले हैं। पुलिस को ये भी पता चला कि दोनो ने एक युवती का इन्टीग्रल युनिवर्सिटी के पास से अपहरण कर हत्या की गयी है। इस सूचना पर पर एसटीएफ की टीम ने सलमान उर्फ आफतब मलिक और अरशद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया।
कार में बेरहमी से लड़की का कत्ल
गिरफ्तार अरशद ने पूछताछ पर बताया कि 4 सितंबर 2023 को रात करीब दस बजे के लगभग हत्या के मकसद से अरशद व सलमान ने मानसी नाम की एक लड़की की हत्या की साजिश रची। इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से मानसी का अपहरण कर लिया था। जांच में पता चला कि मानसी का अरशद के भाई से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। अरशद व परिवार वालों के कई बार मना करने के बाद भी मानसी और भाई मान नही रहा था और शादी करने वाले थे।
ADVERTISEMENT
भाई के प्रेम संबंधो का खूनी बदला
अरशद ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि “मेरा भाई शादीशुदा था, इस कारण से मेरे घर में तनाव का महौल चल रहा था एवं काफी बदनामी हो रही थी। मैंने अपने घर में किसी को बिना बताये सलमान को पूरी बात बतायी थी व सलमान को मानसी की हत्या करने के लिये राजी कर लिया था। मानसी यादव बाराबंकी की रहने वाली थी। 4 सितंबर को अरशद व सलमान ने स्विफ्ट कार से मानसी के किराये के कमरे जोकि इन्टीग्रल यूनिर्वंसिटी के पास था से बुलाकर, हत्या करने के मकसद से उठा ले गए।
कत्ल करने के बाद लाश नदी में बहा दी
कुछ देर बाद करीब 4 से 5 किलो मीटर आगे कुर्सी रोड पर कार में ही अरशद व सलमान ने मानसी को चाकुओं से गर्दन व मुह पर कई बार मारा था, जिससे उसका बहुत सारा खून कार में फैल गया था। हत्या करने के बाद ये लोग उसे लेकर बहराईच रोड पर घाघरा नदी के पुल पर लेकर गये और बीचों-बीच घघरा नदी में लाश को फेंक दिया था। उसके साथ में दोनों चाकू व मानसी का मोबाइल फोन भी घाघरा नदी में ही पुल से फेक दिया था। फिर वापस आकर अरशद व सलमान ने पूरी कार ठीक से धो दी थी। घटना के समय अपने पहने हुये कपडे़ गोमती नदी में फेक दिये थे।
ADVERTISEMENT