लापता गुरुचरण का हुआ था ऐसा हाल, गुरुचरण की तस्वीरों ने बताई गायब होने की असली कहानी.
ADVERTISEMENT
तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले सोढ़ी के लापता मामले में खुले कई राज 27 ईमेल,10 बैंक अकाउंट.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले सोढ़ी के लापता मामले में खुले कई राज 27 ईमेल,10 बैंक अकाउंट.
पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के बजाए पालम इलाके में ही पैदल घूम रहे हैं। उसके बाद पालम थाना पुलिस ने 26 अप्रैल को अपहरण का केस दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से लोकेशन की जांच की। पता चला कि 22 अप्रैल की रात 9:22 पर उनका फोन बंद हो गया था। वह दो फोन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन उन्होंने एक फोन घर पर ही छोड़ दिया था। देखिए ये रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT