PUNE में PORSH CAR से अमीर बाप के बिगड़ैल बेटे ने ली थी जान, अब पिरवार का ऐसा है हाल!

ADVERTISEMENT

आरोपी के परिवार के बारे में भी कई बातें सामने आई। खुलासा हुआ है कि करोड़ों रुपये की स्पोर्ट्स कार से दो नौजवानों को रसूख के पहियों तले कुचलने वाला कोई आम बिल्डर का बेटा नहीं है, बल्कि शहर में पांच सितारा होटल जैसे बड़े प्रॉजेक्ट और बिल्डिंग निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक का बिगड़ा रईसजादा है।

social share
google news

आरोपी विशाल अग्रवाल का पूरा खानदान या यूं भी कहें कि पिछली कई पीढ़ी इसी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में रही है। ब्रम्हा कॉर्प नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी को नाबालिग के परदादा ब्रम्हदत्त अग्रवाल ने शुरू की थी। मौजूदा समय में विशाल अग्रवाल इस 40 साल पुरानी कंपनी के मालिक हैं।  ब्रम्हदत्त अग्रवाल ने कई कंपनियां शुरू की थी। उनकी कंपनी ने पुणे के वडगांव शेरी, खराड़ी, विमान नगर इलाकों में कई बड़े हाउसिंग प्रॉजेक्ट किए। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜