नेपाल के इस होटल के कमरा नंबर-204 में रुकी थी सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ, देखिए पहली बार
ADVERTISEMENT
nepal hotel seema haider : सीमा हैदर नेपाल के इसी होटल में रही थी. देखिए पहली बार वहां की तस्वीरें.
nepal hotel seema haider : सीमा हैदर नेपाल के इसी होटल में रही थी. देखिए पहली बार वहां की तस्वीरें.
समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Seema Haider Nepal Hotel : पाकिस्तान से इंडिया के ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर 7 दिनों तक नेपाल में रही थी. बताया जा रहा है कि नेपाल के काठमांडू में सीमा और सचिन होटल न्यू विनायक में रहे थे. होटल रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने आजतक (AAJTAK) को बताया कि इस इलाके में काफी संख्या में होटल हैं. यहां पर वेरिफिकेशन के लिए किसी तरह की आईडी प्रूफ भी नहीं लिए जाते हैं. यहां पर केवल नाम और डिटेल नोट की जाती है. इस होटल के रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि सीमा और सचिन का नाम नहीं पाया गया जबकि गणेश ने खुद दोनों की बुकिंग की थी.
गणेश ने कहा की जरूर सचिन ने अपना नाम बदलकर लिखवाया था. पहले सचिन आया और फिर यह बोलकर बुक कराया की मेरी बीवी भी आ रही है. फिर दोनों साथ रहे और खूब रील्स (reels) बनाए. गणेश के बच्चे और परिवार के साथ भी दोनों ने reels बनाए जो आज तक के पास मौजूद हैं. गणेश ने कहा कि उसे लगता है कि दोनों ही शादी उसी कमरे में कर ली जैसा की रील में देखने को मिलता है. दोनों पशुपतिनाथ मंदिर जाते थे. सीमा ने एक बार क्लब और पब में जाने का भी इंटरेस्ट दिखाया था लेकिन होटल वालों के समझाने पर की वहां भारतीय ठगे जाते हैं फिर वहां नही गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीमा और सचिन गणेश के परिवार के साथ घुलमिल गए था, शक ही नहीं हुआ की पाकिस्तानी है. सीमा ने यह बात कभी नहीं बताई की वह पाकिस्तान से आई है. दोनों ज्यादतार समय कमरे में ही बिताते थे. एक दिन दोनों आनन फानन में टैक्सी कर यहां से पोखरा के लिए निकल गए. कमरा 204 काफी छोटा है. यहां पर करीब 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलता है, जहां एक शीशा है एक छोटा डबल बेड पड़ा हुआ है.
ADVERTISEMENT