बीवी की करोड़ों में सैलरी, पति ने रखी ऐसी शर्त, मौत की मिस्ट्री में उलझी पुलिस

ADVERTISEMENT

इस कहानी की शुरूआत होती है आज से करीब 6 महीने पहले यानी कि दिसंबर 2023 में जब शिख की शादी अलवर निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी. दोनों ही राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर काम करते थे। महिला की ड्यूटी भूदोली स्थित राजस्थान क्षेत्र ग्रामीण बैंक में और पति पंकज पाटन में कार्यरत है. शादी के बाद शिखा नीमकाथाना में अपने पति के साथ रहने लगी. इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पंकज के साथ शिखा कितनी खुश है.

social share
google news

आगे की कहानी इतनी सनसनीखेज है कि जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीं खिसक जाएगी.इस कहानी में लव है शादी है और एक प्रेम कहानी का ख़ौफनाक अंत है. एक बेटी जिसे उसके पैरों पर खड़ा करने में उसके माता - पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ा. बड़े ही अरमानों से फिर शादी भी करवाई लेकिन शादी के बाद पति के अंदर ऐसा हैवान जागा कि उसने प्यार का वास्ता देकर अपनी ही बीवी के सामने उसके पापा मम्मी से रिश्ता तोड़ने की शर्त रख दी. प्यार में अंधी लड़की राजी भी हो गई और एक पेपर पर साइन किया जिसके बाद उसके पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश को उसके घर से थोड़ी ही दूरी पर सड़क के किनारे फेंक कर वहां से फरार हो गया. जो तस्वीर आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं ये कहानी इसी लड़की की है. इसका नाम है शीखा अग्रवाल. एक और तस्वीर में आप शिखा को उसके पति के साथ हंसते मुस्कुराते देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜