शादी, सुहागरात और फिर शुरू होता खेला...मासूम दिखनेवाली दुल्हन का कांड सुन कान खड़े हो जाएंगे

ADVERTISEMENT

मिलिए इस दुल्हन से मुस्कान यादव. मुस्कान ने एक बार नहीं 2 बार नहीं बल्कि 9 अलग अलग मर्दो के नाम का अपनी मांग में सिंदूर सजाया.अब आप सोच रहे होंगे आखिर एक लड़की इतनी बार शादी क्यों की वो भी एक के बाद एक एक को छोड़ती तो दूसरा दूसरे को छोड़ती तो तिसरा तिसरे को छोड़ती तो तौथा और न जाने कितना.

social share
google news

माथे पर बिंदी, हाथों में खनकती चूड़ी और आरेंज कलर की साड़ी में ये है मुस्कान. वैसे मुस्कान के चेहरे से मुस्कान तो गायब थी लेकिन हेकड़ी उसकी कम नहीं थी. मुस्कान के ठीक बगल में काले रंग की शर्ट में खड़ा ये शख़्स राजकुमार था. यानी मुस्कान का पति और भाई भी बात इन दोनों की तो हो गई लेकिन अब उस शख़्स की भी बात कर लेते है जो इन दोनों की शादी में बिचौलिया था. दीपक और रजनीश ये दोनों मुस्कान यादव ,राजकुमार यादव के साथ मिलकर एक गैंग चलाया करते थे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜