मूसेवाला की तरह MURDER, कार पर चली 50 गोली, जेल में क़ातिल की मौज, लॉरेंस की नींद उड़ाने निकली पुलिस.
ADVERTISEMENT
लॉरेंस ने किया इशारा मां और बीवी के सामने सचिन का मर्डर. जेल में कैद लॉरेंस की पुलिस ने उड़ाई नींद.
लॉरेंस ने किया इशारा मां और बीवी के सामने सचिन का मर्डर. जेल में कैद लॉरेंस की पुलिस ने उड़ाई नींद.
ये कहानी है आज से करीब ढाई महीने पहले की जब गोलियों की तड़तड़ाहट से रोहतक का लाखन माजरा इलाका कांप उठा और सचिन नाम के एक व्यापारी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था.इस हत्याकांड के बाद रोहित गोदारा ने इसी जिम्मेदारी ली और जयप्रकाश नाम के शार्प शूटर का नाम सामने आया जिसे बिहार पुलिस ने 9 मई को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन अभी भी सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जेल में कैद लॉरेंस पर पुलिस अबतक नकेल कसने में नाकाम कैसे है? क्योंकि आए दिन ये खबर आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपने गुर्गों को पैसे देकर पूरे देश में अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाने का काम कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT