Video: मैं हॉस्टल में कैद थी, चारों तरफ से चल रही थीं गोलियां, इजरायल से लौटी आंचल से सुनिए जंग की खौफनाक दास्तान

ADVERTISEMENT

Israel Hamas War Revelation: आतंकी उनके हॉस्टल के पास भी पहुंच चुके थे। छात्रों ने खुद को हॉस्टल में ही कैद कर लिया।

social share
google news

 Israel Hamas War Revelation: इजराइल के हमास पर हमले जारी हैं। दोनों के बीच युद्ध चलते दस दिन हो चुके हैं। इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने का सिलसिला भी जारी है। शेखावाटी के लक्ष्मणगढ़ इलाके की रहने वाली आंचल चौधरी इजराइल से वापस लौटी हैं। दरअसल आंचल इजराइल में पीएचडी करने के लिए गई थी लेकिन युद्ध के हालातो के बीच अब वह वापस लौट कर आई हैं। 

45 मिनट तक चलती रही गोली

आंचल का कहना है कि वह जिस हॉस्टल में वह रहती थी उसके पास ही फिलिस्तान की सीमा है। आतंकी उनके हॉस्टल के पास भी पहुंच चुके थे। छात्रों ने खुद को हॉस्टल में ही कैद कर लिया। करीब 45 मिनट तक सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी होती रही। आप खुद सुन लीजिए आंचल ने जंग की जो खौफनाक दास्तान सुनाई। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜