बाबा ने दिखाई पावर पुलिस ने FIR से हटा दिए नाम, बाबा के कब्जे में UP की पुलिस

ADVERTISEMENT

बाबा ने दिखाई पावर पुलिस ने FIR से हटा दिए नाम, बाबा के कब्जे में UP की पुलिस

social share
google news

बाबा साकार विश्व हरि की बडी बहन सोनकली के मुताबिक उनका भाई सूरजपाल सिंह पुलिस में नौकरी करता था, लेकिन नौकरी के दौरान ही वह पागलों जैसी हरकत करने लगा था। वो ये साबित करने पर तुल गया था कि उस पर कोई ऊपरी शक्ति चमत्कार दिखाने लगी है। इसी पागलपन के दौरान वह दीवारों में सिर पटकने लगा था। सोनकली को न तो अपनी उम्र के बारे में पता है और न ही वो ये बता सकीं कि सूरजपाल की उम्र क्या है। सोनकली पढ़ी लिखी भी नहीं हैं। लेकिन उन्हें ये बात अच्छी तरह से याद है कि जिन दिनों उनका भाई नौकरी में था तभी उसकी हरकतें पागलों जैसी हो गई थी लिहाजा वो नौकरी छोड़कर दैवीय शक्ति को हासिल करने में लग गया। वो सब काम धाम छोड़कर भगवान की साधना और पूजा पाठ में लग गया। सोनकली के मुताबिक उसने तभी तय कर लिया था कि उसे भोले बाबा बनना है। सोनकली का दावा है कि उन्होंने अपनी आंखों के कई करतब देखे हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜