मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गोल्डी बराड़ ने दी धमकी
ADVERTISEMENT
Honey Singh Threat: मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह को मिली धमकियां. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को दी धमकी.
Honey Singh Threat: मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह को मिली धमकियां. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को दी धमकी.
अरविंद ओझा के साथ प्रिवेश पांडेय की रिपोर्ट
Honey Singh Threat: मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह को मिली धमकियां. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को दी धमकी. वॉयस नोट के जरिए हनी सिंह को मिली थी धमकी. शिकायत दर्ज कराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे हनी सिंह. दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद दी शिकायत.
कोन है गोल्डी बरार?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार 1994 में पैदा हुआ और BA की डिग्री हासिल कर चुका है. सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की 5 अलग अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के इस डोजियर में है, तस्वीरें देखने से पता चलता है की वक्त के साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहा है
गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
ADVERTISEMENT
डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ हैं और उन सहयोगियों में पहले नंबर पर नाम है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है. वही नेहरा जिसने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.
गोल्डी बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 4 मामले ऐसे हैं जिनमें वो बरी हो चुका है.
कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में क्रिमिनल एक्टिविटी ज्यादा थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार संभालता है. जेल में बैठा लारेंस जेल से बस इशारा करता है जो कनाडा में बैठे गोल्डी तक पहुंचती है, उसके बाद गोल्डी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में बैठे शूटर से कांटेक्ट करता है उनको तैयार करता है उसके बाद टास्क देता है और वारदातों को अंजाम दिलवाता है.
ADVERTISEMENT