बुध बाजार में तेज रफ्तार कार का कहर, कार ने पहले भीड़ को रौंदा, फिर भीड़ ने कार को

ADVERTISEMENT

Speeding Car Crushes People : दिल्ली के मयूर विहार फेज थ्री में बुधवार की रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। ये कार भीड़ को रौंदकर भाग रही थी।

social share
google news

Speeding Car Accident: सड़क पर चलते समय हमें अक्सर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड देखने को मिलते हैं जिसमें रफ्तार को लेकर अलग अलग तरह के कोट लिखे होते हैं, मकसद सिर्फ इतना होता है कि लोग रफ्तार की रोमांच में फंसकर कहीं अपनी जान जोखिम में न डालें। आपने भी ऐसे अनगिनत बिल बोर्ड देखे होंगे जिन पर लिखा होता है कि रफ्तार का रोमांच जानलेवा भी हो सकता है। Speed thrill but kill...ये स्लोगन बहुत सोच समझकर ही बनाए गए हैं। क्योंकि जिस मशीन में बैठकर हम सड़क पर सवारी कर रहे हैं वो अगर जरा भी बहकी और बेकाबू हो गई तो किसी भी सूरत में उससे खुद को और दूसरों को बचाना मुश्किल हो सकता है। 

खरीदारी करते हुए लोगों को कार ने रौंदा

ऐसा एक वाक्या बीती रात दिल्ली के मयूर विहार फेज थ्री में देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर चल रहे लोगों को रौंदती हुई एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में एक महिला की तो मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बुधवार रात तो तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला । मयूर विहार फेज-3 में बुधवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया। इसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताया जाए रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद बाजार में मौजूद लोग इस कदर गुस्साए कि उन लोगों ने उस कार को तोड़ फोड़ डाला और उसे पलट कर रख दिया। 

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा

पूरा हादसा सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। बुधवार को मयूर विहार फेज थ्री में साप्ताहिक बाजार लगती है। और इस बाजार की वजह से इस रोज काफी भीड़ भाड़ भी रहती है। सड़क पर लगी दुकानों के सामने खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ रहती है जहां पैदल चलना भी मुहाल होता है। आमतौर पर लोग सप्ताह के इस दिन मयूर विहार फेज थ्री के उस हिस्से से गुजरने से बचते भी हैं। लेकिन बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे यहां का मंजर एकदम अलग नजर आया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक सिल्वर रंग की तेज रफ्तार कार अचानक आई और सड़क पर लगी दुकानों में खरीदारी कर रहे लोगों को रौंदती हुई आगे बढ़ने लगी। लेकिन एक दुकान के हिस्से से टकराकर कार वहीं रुक गई। इस हादसे के बाद कार ड्राइवर ने मौके से भागने की भी कोशिश की। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

गुस्साई भीड़ ने कार को रौंदा

इस हरकत ने वहां मौजूद लोग गुस्से से बौखला गए। हादसे के बाद आस पास के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया और कार के शीशे तोड़ डाले। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार को ही पलट दिया और उन्होंने पहले तो ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू किया लेकिन उसके बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने कार को बुरी तरह तोड़ डाला। इस हादसे में 22 साल की एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम सीता देवी बताया गया है। इसके अलावा कार की चपेट में आकर 7 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिनमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में कार कार ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हुआ है। उसका भी इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने अब मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜