Dehradun : देहरादून में 10 मिनट में 15-20 करोड़ का सोना लूट, राष्ट्रपति के दौरे के बीच रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में वारदात

ADVERTISEMENT

Robbery in Reliance jewelery showroom Dehradun : देहरादून में करोड़ों की ज्वैलरी लूट. सुबह साढ़े 10 बजे की घटना. 5 बदमाशों ने दिया अंजाम. देखें सीसीटीवी फुटेज वीडियो.

social share
google news

देहरादून से सागर की रिपोर्ट

Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महज 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा की डकैती. 5 से ज्यादा बदमाश रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम (Reliance Jewellery Showroom) में सुबह करीब साढ़े 10 बजे घुसे. उसी दौरान देहरादून में ही वीवीआईपी सुरक्षा के बंदोबस्त थे. क्योंकि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) आने वाली थीं. पूरी पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात थी. लेकिन बदमाशों के हौंसले बुलंद थे. ना पुलिस का खौफ. ना वीआईपी ड्यूटी का. बस चेहरे पर मास्क लगाया. कमर में पिस्टल छुपाई. और फिर घुस गए रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में. इसके बाद ताबड़तोड़ कर्मचारियों को बंधक बनाया. उनके हाथ पीछे की तरफ प्लास्टिक की रस्सी से बांधी. इसके बाद उन्हें फर्श पर ही बैठा दिया. कुछ महिला सेल्स कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी. फिर उनकी मदद से ही ज्वैलरी शोरूम से कीमत ज्वैलरी को अपने बैग में भरवाना शुरू कर दिया. फिर पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में महज 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा की ज्वैलरी लूटकर भाग निकले. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  

प्लास्टिक रस्सी से सभी को बंधक बनाया

Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : ये घटना देहरादून के राजपुर रोड पर बने रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में हुई. ये बदमाश कार से आए थे. सुबह करीब साढ़े 10 बजे शोरूम को खोला गया. बताया जाता है कि कर्मचारी पहले ही आ जाते थे और पूरी तैयारी करने के बाद शोरूम को ओपन किया गया था. शोरूम खुलने के कुछ मिनट बाद ही 5 लोग ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए. कुछ सेकेंड बाद ही सबने गन निकाली और तुरंत शोरूम को अंदर से बंद करा दिया. इसके बाद लोगों को गोली मारने की धमकी दी. फिर ज्यादातर लोगों के हाथ को प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया. इसके बाद लूटपाट की. 10 मिनट में लूट के बाद बदमाश भाग निकले. कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना दी गई. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : शोरूम में लूटपाट करते हुए लुटेरे

देश के कई रिलायंस शोरूम में लूट के पैटर्न पर जांच 

Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : एसएसपी देहरादून ने बताया कि 15 से 20 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.पुलिस ने मामले में ज्वेलरी शॉप के स्टाफ सहित कई लोगों से पूछताछ की है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, सुबह बदमाश शॉप में दाखिल हुए और स्टाफ से भी मारपीट की. एसएसपी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में इसी तरह से सेम पैटर्न में रिलायंस ज्वैलर्स के स्टोर्स पर पहले भी वारदातों को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं हालांकि घटना के बाद आसपास की दुकानों मे त्योहारी सीजन के बीच भय का माहौल बना हुआ है.

Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : शोरूम में लूटपाट करते हुए लुटेरे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜