लेडी डॉन अनुराधा ने बनाया काला जठेड़ी से शादी के बाद का ये Plan, लॉरेंस को नहीं पहचानती!

ADVERTISEMENT

Lady Don Anuradha : 12 मार्च को होने वाली शादी के अलावा भी कई गम है अनुराधा और काला जठेड़ी की जिंदगी में इसी बात को टटोला है क्राइम तक के चिराग गोठी ने

social share
google news

गांव जठेड़ी से चिराग गोठी की रिपोर्ट

12 मार्च यानी मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे खास संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी लेडी डॉन के नाम पर मशहूर अनुराधा चौधरी के साथ होने वाली है। इस शादी को लेकर खुद अनुराधा चौधरी क्या सोचती हैं, उन्हें क्या उम्मीद थी और क्या हासिल हुआ, इसके अलावा पुलिस ने जो सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं उसको लेकर उनका क्या कहना है, इन तमाम सवालों पर क्राइम तक के संवाददाता चिराग गोठी ने खुलकर बात की। ये जानने की भी कोशिश की कि जेल में बंद काला जठेड़ी का अपराध के साथ कैसा नाता रिश्ता है और उनका शादी के बाद आगे का जीवन कैसा रहने वाला है, चिराग गोठी के तीखे सवालों का अनुराधा चौधरी ने खुलकर जवाब दिया।  

Q.....कोर्ट ने संदीप को कस्टडी पैरोल दी छह घंटों के लिए उस पर आपका क्या कहना है ?

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Anuradha Chaudhary --मैं इस बात से बहुत ख़ुश हूँ आखिरकार न्यायालय ने हमारी बात सुनी हमें यह विश्वास नहीं था कि कोर्ट हमें इस बाबत परमिशन देगा लेकिन कोर्ट ने परमिशन दी

Q इस शादी पर सुरक्षा एजेंसियों की नज़र है आपको क्या सुरक्षा एजेंसी ने कुछ निर्देश दिए है

ADVERTISEMENT

A - जी हाँ सुरक्षा एजेंसियों ने हमें निर्देश दिया है और हम उनका पालन कर रहे हैं यह एक नॉर्मल शादी है मीडिया इसको hype दे रहा है

Q - काला से आपकी मुलाक़ात कब और कैसे हुई

A - क़रीब तीन साल पहले जब मैं फ़रारी काट रही थी और Sandeep भी फ़रारी काट रहा था तब हमारी मुलाक़ात हुई मुझे उनके विचार पसंद आए उनके जीवन में भी संघर्ष है मेरे जीवन में भी संघर्ष हम दोनों ने अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी है इसलिए मुझे लगा कि संदीप मेरे लिए बिलकुल ठीक रहेंगे

Q - एक MBA गोल्ड मेडलिस्ट से लेकर लेडी डॉन तक का सफ़र कैसा रहा क्या आपको अच्छा लगता है कि लोग आपको लेडी डॉन कहते हैं

A - अब मुझे नॉर्मल लगता है न अच्छा लगता है न बुरा लगता है मैं हालातों की वजह से अपराधी बनी मेरे साथ धोखा हुआ पुलिस ने मेरी सुनी नहीं इसके बाद में क्राइम की दुनिया में एंटर hui लेकिन मैंने और संदीप ने अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी

Q - इस शादी का क्या फ़्यूचर है संदीप चुकी बाहर आ नहीं सकता फिर शादी का क्या मतलब है

A - ये बात ठीक है, मेरी कोशिश रहेगी कि मैं संदीप को जेल से बाहर निकलवा हूँ . मैं क़ानून की पढ़ाई भी कर रही हूँ और मैं आने वाले वक़्त में संदीप को उनके केसों में असिस्ट करूँगी ताकि वो बाहर आए ... मुझे उम्मीद है कि संदीप एक दिन ज़रूर बाहर आएगा और हम नॉर्मल लाइफ़ जिएंगे

शादी को लेकर अनुराधा क्या कहती हैं और सोचती है इन सवालों के साथ मीडिया के कैमरों ने एक तरह से जठेड़ी गांव में संदीप के घर पर धावा ही बोल दिया

Q - आपके खिलाफ़ और संदीप के ख़िलाफ़ कितने मामले हैं आपको क्या लगता है कि ये सारे मामले फ़र्ज़ी है

A - देखें मामले कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन मुझे लगता है कि हमने अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी और अधिकतर मामले फ़र्ज़ी है। कई केसों में हम बरी हुए हैं और मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास है ।

Q - इस शादी में कितने गेस्ट आ रहे हैं और क्या छह घंटों में शादी के सारे रीति रिवाज़ पूरे हो जाएंगे

A - हमने Guest  की लिस्ट को थोड़ा कम किया है सिर्फ़ बहुत ज़रूरी मेहमानों को भी बुलाया जा रहा है हमें उम्मीद है कि छह घंटों में हिंदू रीति रिवाज़ से हमारी शादी सम्पन्न होगी.. इनमें ज़्यादातर वक़ील पुलिस मीडियाकर्मी और हमारे ख़ास लोग होंगे

Q - क्या आपको लगता है कि पुलिस ने आप के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी मुक़दमे बनाएँ

A - ये बात बिलकुल ठीक है पुलिस ने हमें अपराधी बनाया हम हालातों के मारे है। मैंने अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी थी जिसका मुझे खमियाजा भुगतना पड़ा

Q -क्या आनंद पाल से आपका कोई रिश्ता था?

संदीप को कानून के शिकंजे से छुड़ाने की तैयारी में जुटी है अनुराधा

A - देखिए आनंद पाल जब जेल में रहे तो मैं जेल से बाहर थी और जब मैं जेल में रही तो आनंद पाल जेल से बाहर थे हमारी बहुत ज़्यादा मुलाक़ात नहीं हुई लेकिन ये कहना कि मैं उनकी गर्लफ़्रेंड थी ये बिलकुल ग़लत है। हम दोनों में एक अच्छा रिश्ता था। कई लोगों को सपोर्ट करने की वजह से पुलिस ने मेरे ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज किए , जो की ग़लत है

Q - क्या इस शादी के बारे में राजस्थान में आपके परिवार को पता है उनका क्या रिएक्शन है

A - देखें मेरे घर में कुछ लोग ख़ुश हैं लेकिन कुछ लोग इस शादी से ख़ुश नहीं है मुझे उससे फ़र्क नहीं पड़ता ये मेरा व्यक्तिगत फ़ैसला है

Q -क्या लॉरेंस से  संदीप का कोई रिश्ता है या आप उसको जानती है

A - देखे लॉरेंस विश्नोई को मैं नहीं जानती संदीप के बारे में मैं कह नहीं सकते कि वो जानता है या नहीं जानता हो सकता है कि कभी मुलाक़ात हुई हो

Q - आपने अपने घर में CCTV लगा रखे हैं

A - देखिए ये इसलिए लगाए हैं ताकि हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सके हमें पता चल सके कि कौन संदीप के घर आ रहा है और जा रहा है

Q क्या शादी को लेकर कोई ख़तरा भी है क्या आप इस बात से डर रही है ,प्रतिद्वंदी गैंग अटैक कर सकता है

A - देखिए मैं बिलकुल नहीं डर रही हूँ आपको क्या लगता है कि क्या मैं डर रही हूँ ...पुलिस सिक्योरिटी को लेकर कंसर्न हैं ..हम सिर्फ़ शादी पर फ़ोकस कर रहे हैं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜