हैवानियत की हद: बीवी को प्रेमी संग फूल की दुकान पर पेट्रोल से नहलाया और ज़िंदा जलाया
Telangana Crime: तेलंगाना से दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया जब एक शख्स ने अपनी बीवी (Wife) और उसके प्रेमी (Lover) के साथ साथ दस साल के मासूम को पेट्रोल (Petrol) डालकर ज़िंदा आग के हवाले कर दिया।
ADVERTISEMENT
Telangana Crime: तेलंगाना से हैवानियत (Brutality) की हद पार करने वाली एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर और सुनकर इंसानियत (Humanity) कांप उठी। तेलंगाना के नारायणगुड़ा में एक शख्स ने अपनी पत्नी (Wife) और उसके प्रेमी (Lover) को पेट्रोल (Petrol) से नहलाकर आग लगा (Set a Fire) दी।
मगर हैवानियत की इंतेहा उस वक़्त हो गई जब उस शख्स ने 10 माह के मासूम को भी नहीं बख्शा। इस वारदात के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया और आग से झुलसे तीनों ही लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक उसके पास एक महिला शिकायत लेकर आई। उस महिला का नाम लक्ष्मी बाई बताया जा रहा है। बकौल पुलिस उस महिला ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद ने उसकी बेटी और उसके दस साल के बच्चे को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया।
ADVERTISEMENT
Telangana Crime: पुलिस मौके पर पहुँची तो वहां उस महिला की बेटी के साथ साथ एक आदमी और एक दस माह का बच्चा झुलसी हुई हालत में मिले। पुलिस ने फौरन तीनों को अस्पताल पहुँचाया और पूरे किस्से का पता लगाने में जुट गई।
पुलिस को लक्ष्मीबाई नाम की महिला ने बताया कि उसकी बेटी आरती की शादी आठ साल पहले 2014 में हुई थी। आरती के पति का नाम नागुलासाई है। दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम है चरण।
ADVERTISEMENT
बेटे की पैदाइश के बाद से ही दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा। रोज मर्रा के लड़ाई झगड़े से तंग होकर आरती नागुला का घर छोड़कर अपने मायके आ गई। इसी बीच मायके में घर के पास रहने वाले नागाराजू नाम के शख्स के साथ आरती की नज़दीकियां बढ़ गईं।
ADVERTISEMENT
Telangana Crime: ये बात जब आरती के पति को पता चली तो वो अरती के साथ साथ उसके प्रेमी को भी धमकाने लगा। और बीच बीच में वो आरती के मायके पहुँचकर दोनों को डराने और धमकाने लगा। इसी बीच आरती ने एक और बेटे को जन्म दिया।
दस माह के बाद एक बार फिर आरती का पति वहां पहुँचा और आरती को साथ चलने की जिद करने लगा। लेकिन आरती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसी बीच एक रोज नागुला अचानक अपनी ससुराल पहुँच गया।
पुलिस की दी शिकायत में आरती की मां ने बताया कि नागाराजू 7 नवंबर नागुला को लेकर अपनी फूल की दुकान पर आया। ये दुकान नारायणगुड़ा में ही है। शाम को आठ बजे के आस पास आरती और उसका दस महीने का बेटा भी दुकान पर ही थे। तभी किसी बात पर गुस्साए नागुला ने तीनों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया।
ADVERTISEMENT