सिर्फ आर्यन खान केस ही नहीं, इन मामलों की भी जांच करेगी दिल्ली से गई NCB की Team

ADVERTISEMENT

सिर्फ आर्यन खान केस ही नहीं, इन मामलों की भी जांच करेगी दिल्ली से गई NCB की Team
social share
google news

आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्‍स मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ मामले की जांच नहीं करेंगे. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि NCB का एक विशेष जांच दल (SIT) छह मामलों को संभालने के लिए आज (शनिवार) दिल्ली से मुंबई पहुंचेगा, जिनकी जांच पहले क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की अध्यक्षता में मुंबई इकाई द्वारा की जा रही थी.

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और एनसीबी के उप महानिदेशक (DDG) संजय कुमार सिंह एसआईटी (SIT) का नेतृत्व कर रहे हैं. अब संजय के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) इन ड्रग मामलों की जांच करेगी.

6 मामलों की जांच करेगी ये टीम

ADVERTISEMENT

NCB की SIT जो अब आर्यन ड्रग्स केस और अन्य 5 मामले की जांच करेगी. NCB की टीम आज मुंबई पहुंच रही है. खुद SIT हेड और DDG ऑपरेशन संजय सिंह अपनी टीम के साथ आज मुंबई पहुच रहे हैं. एनसीबी के अधिकारी एअर इंडिया की फ्लाइट से आज 11 से 12 बजे के बीच मुंबई पहुंच रहे हैं.

एनसीबी की एक टीम आर्यन खान से जुड़े हए ड्रग्स क्रूज़ केस की जांच करेगी. इसके अलावा नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े केस की जांच भी यही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी. हाल ही में ड्रग्स केस में गिरफ्तार अरमान कोहली केस की जांच में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी. इसके अलावा ड्रग्स से जुड़े हुए तीन और मामले हैं जिनकी जांच समीर वानखेडे से हटाकर नई टीम को सौंपी गई है.

ADVERTISEMENT

दोबारा दर्ज किए जा सकते हैं बयान

ADVERTISEMENT

सूत्रों का कहना है कि एसआईटी (SIT) पहले केस के कागजात अपने हाथ में लेगी. फिर उसकी जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर इस मामले में कुछ लोगों के बयान भी दोबारा दर्ज कर सकती है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दक्षिण-पश्चिमी रीजन के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार देर शाम मीडिया को बताया, "हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब NCB की दिल्ली की टीमें जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 और मामले भी शामिल हैं. यह एक प्रशासनिक निर्णय था."

वहीं, केस की जांच से हटने पर समीर वानखेड़े ने कहा, "मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की NCB टीमों के बीच एक कॉर्डिनेशन है."

आर्यन खान की पेशी ! Drugs case में जेल से रिहाई के बाद पहली बार NCB दफ्तर गए Aryan Khan Cruise Drug Case: कौन है वो लेडी डॉन?, प्लेचर पटेल और NCB अधिकारियों के बीच क्या संबंध? Sameer Wankhede से Nawab Malik का सवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜