Crime News: लाठी डंडों से पीट-पीटकर 70 साल के बुजुर्ग की हत्या, गुस्साए गांव वालों ने 6 घर फूंक डाले
MP Crime News: ग्वालियर (Gwalior) में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 72 वर्षीय एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना चीनौर थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ की है. More on Crime Tak
ADVERTISEMENT
MP Crime News: ग्वालियर (Gwalior) में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 72 वर्षीय एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना चीनौर थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ की है. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर, ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक को आग के हवाले कर दिया. उधर, पुलिस ने हत्या करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
MP Murder Case: दरअसल ग्वालियर देहात चिनौर थाना क्षेत्र के ररुआ गांव निवासी 72 वर्षीय अमर सिंह परिहार का जमीन को लेकर कुशवाहा समाज के लोगों से पुराना विवाद चल रहा है. जब अमर सिंह आरोपित के घर से निकल रहा था. तभी कल्लू उर्फ बिहारी कुशवाहा, नीरज कुशवाहा व होताम कुशवाहा से कहासुनी विवाद में बदल गई और तीनों ने मिलकर अमर सिंह को लाठियों से घायल कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान देर रात अमर सिंह की मौत हो गई.
मर्डर केस: मौत की खबर लगते ही आज आक्रोशित लोगों ने आरोपी के 6 घरों में आग लगा दी और घर के बाहर रखी ट्रैक्टर-ट्राली बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. गांव में तनाव का माहौल बना तो पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Read More : बदमाशों ने औरत को कुचल दिया, फिर VIDEO बना कहा- पुलिस मेरे भाई को 10 मिनट से ज्यादा थाने में नहीं रख सकी, ये पॉवर है
ADVERTISEMENT