25 साल की जर्मन लड़की को झांसा देकर TTE ने AC कोच में की गंदी बात, रेलवे ने काटा टिकट

ADVERTISEMENT

25 साल की जर्मन लड़की को झांसा देकर TTE ने AC कोच में की गंदी बात, रेलवे ने काटा टिकट
social share
google news

Rajasthan Crime: चलती ट्रेन (Train) में किसी महिला (Women) या लड़की के साथ छेड़खानी (Molestation) न तो नई बात है, और न ही अनोखी। चलती ट्रेन में किसी महिला को धोखा देने का क़िस्सा भी कोई पहली बार सामने नहीं आया, मगर विदेशी महिला (Foreign Lady) को अच्छी सीट दिलाने के नाम पर अगर रेलवे (Railway) का अफसर ही झांसा देकर मौके का फायदा उठाने जैसी हरकत करे तो ये बात थोड़ी चौंकाती जरूर है।

ऐसा ही कुछ जर्मनी की एक लड़की के साथ जयपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन के टीटीई ने एसी कोच में सीट देने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की। लेकिन टीटीई की इस हरकत की शिकायत उस जर्मन लड़की ने ऑनलाइन पोर्टल पर कर दी। नतीजा ये हुआ कि अगले ही स्टेशन पर टीटीई का टिकट कट गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

राजस्थान के जयपुर में ये सब कुछ हुआ एक 25 साल की जर्मन सैलानी के साथ। असल में वो जर्मन लड़की जयपुर से अजमेर जा रही थी। तभी रास्ते में टीटीई मिला और आमतौर पर जैसा होता है, टीटीवी विदेशी और अकेली लड़की को देखकर उससे बातें करने लगा।

ADVERTISEMENT

बातों ही बातों में उस टीटीई ने लड़की को एसी कोच में अच्छी सीट का वायदा किया और अपने साथ लेकर उसे एसी कोच में ले गया। एसी फर्स्ट क्लास के कोच में दूसरा कोई मुसाफिर नहीं था। टीटीई ने उस लड़की से वहीं बैठने को कहा, और फिर बदले में उसके साथ तमीज़ और तहजीब की हदों को पार करने की फिराक में लग गया।

Crime Against Foreign Girl: लड़की ने कुछ हद तक तो टीटीई को बर्दाश्त किया लेकिन हद से गुज़रने की जब टीटीई ने कोशिश की तो उसे वहां से चलता कर दिया। इतना ही नहीं, लड़की ने बाकायदा टीटीई के नाम और बैच नंबर के साथ उसकी रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत भी कर दी।

ADVERTISEMENT

ऑनलाइन एक विदेशी लड़की की शिकायत देखकर रेलवे महकमा फौरन हरकत में आ गया और जीआरपी को टीटीई का टिकट काटने का निर्देश दे दिया।

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को जर्मनी की वो लड़की हिन्दुस्तान घूमने आई थी। और जयपुर से अजमेर जा रही थी। लेकिन वो स्लीपर कोच में बैठकर अजमेर का सफर कर रही थी तभी टीटीई ने उसे एसी कोच में सीट दिलाने का झांसा दिया।

Crime In Rail: एसी कोच में ले जाकर टीटीई ने उस लड़की के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। उसके बाद ही लड़की ने टीटीई की शिकायत 16 दिसंबर को रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर कर दी।

मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने पीड़ित लड़की की शिकायत फौरन जयपुर जीआरपी को भेज दी थी जिसके बाद टीटीई को पकड़ लिया गया और उसे निलंबित कर दिया गया।

खुलासा यही है कि ये टीटीई पहले भी ऐसी ही एक शिकायत पर निलंबित किया जा चुका है। रेलवे की तफ्तीश में ये बात साफ हुई है कि उस लड़की ने टीटीई से अपना टिकट अपग्रेड करने की बात कही थी जिसे टीटीई ने मानकर उसे एसी कोच में एक सीट अलॉट कर दी थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜