train accident today
train accident news update : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 13 जनवरी की शाम 5 बजे हुए ट्रेन हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि जलपाईगुड़ी के डीएम ने की है. बताया जा रहा है कि बीकानेर एक्सप्रेस (bikaner express derailed) पटरी से उतर गई . जिस वजह से ये हादसा हुआ.
अभी भी कई यात्रियों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका हैं. जिन्हें बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. 40 से ज्यादा लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
इस हादसे को लेकर पीएम ने दुख जताया है. इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात की. वहीं, रेलवे ने इस हादसे को लेकर इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है. अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, दो अन्य हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 भी जारी किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रेन में 1200 यात्री थे. अभी मौके पर NDRF की दो टीमें काम कर रहीं हैं. गैस कटर से डिब्बों के हिस्सों को काटकर उसमें फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और कम गंभीर लोगों को 25 हजार रुपये के आर्थिक मुआवजे देने की घोषणा की है.