कुत्ता पसंद आया तो कुत्ते के मालिक को ही किडनैप कर लिया, बोला - कुत्ता दो तो छोड़ देंगे
Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मकान मालिक द्वारा कुत्ते को ले जाने की अनुमति नहीं देने पर किराएदार युवक का अपहरण (Noida Dog Kidnap) करने का मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मकान मालिक द्वारा कुत्ते को ले जाने की अनुमति नहीं देने पर किराएदार युवक का अपहरण (Noida Dog Kidnap) करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार (Scorpio kidnapped) दो बदमाशों ने विरोध कर रहे किराएदार का अपहरण कर लिया. कुत्ते की कीमत करीब 2 लाख रुपए है. आरोपियों ने मकान मालिक को बुलाकर कुत्ते को लाने और किराएदार को ले जाने की धमकी दी. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी.
मकान मालिक का डॉगी उठाने आए थे
पुलिस ने बताया कि यूनिटेक होराइजन सोसायटी में रहने वाले शुभम प्रताप सिंह का अल्फा सेकेंड में मकान है. उनके घर में पुनीत, राहुल और प्रशांत किराए पर रहते हैं. 14 दिसंबर को उनके घर के सामने एक स्कॉर्पियो रुकी. उसमें दो लोग सवार थे, दोनों शुभम प्रताप सिंह के पालतू कुत्ते को लेकर जाने लगे. इस दौरान किराएदार राहुल आया और कुत्ते को ले जाने का विरोध करने लगा. आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने राहुल का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं में विशाल नाम का आरोपी घर में रहने वाला पुनीत का भाई है. अपहरण के बाद पुनीत भी घर से भाग गया था.
ADVERTISEMENT
विरोध किया तो किराएदार को उठा ले गए
अपहरण के कुछ देर बाद फोन आया कि कुत्ता दे दो और राहुल को ले जाओ. अगर ऐसा नहीं किया तो राहुल को मार देंगे.' पीड़ित शुभम प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी राहुल को छोड़ गया. राहुल ने बताया कि आरोपितों ने दो घंटे तक उसके साथ मारपीट की. वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उन्हें ग्रेटर नोएडा के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
थाना बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पुनीत व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है. कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT