स्पा सेंटर में खुल्लम खुल्ला चल रहा था गंदा धंधा, NCR की इन तीन जगहों पर पुलिस ने मारा छापा

ADVERTISEMENT

स्पा सेंटर में खुल्लम खुल्ला चल रहा था गंदा धंधा, NCR की इन तीन जगहों पर पुलिस ने मारा छापा
social share
google news

Delhi NCR Crime: कुछ अरसा पहले देश की राजधानी (Capital) के ज़्यादातर मसाज सेंटर (Massge Center) देह व्यापार (Sex Trade) का अड्डा बन गए थे। ठीक उसी तर्ज पर अब दिल्ली और NCR के ज़्यादातर स्पा सेंटरों में सेक्स का कारोबार खुलेआम हो रहा है।

पिछले 48 घंटों के दौरान पुलिस ने तीन अलग अलग जगहों पर छापा मारा। शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर में कुछ गलत हो रहा है। लेकिन जब पुलिस पहुँची तो उसने सब कुछ खुल्लम खुल्ला देख भी लिया।

असल में देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़ गंज इलाक़े में मौजूद एक स्पा सेंटर पर अश्लील डांस के साथ साथ देह व्यापार के धंधे का भी खुलासा हुआ।

ADVERTISEMENT

असल में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पुलिस को लंबे अरसे से इस बात की इत्तेला मिल रही थी कि पहाड़ गंज के स्पा सेंटर की आड़ में असल में बार डांस और देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है...। तब पुलिस ने इस स्पा सेंटर में चल रहे धंधे को रंगे हाथों पकड़ने के लिए दो कॉन्स्टेबल को नकली ग्राहक बनाकर भेजा और साथ में भेजे पाउडर लगे नोट...

Sex Trade: स्पा सेंटर के भीतर इन दोनों पुलिसवालों को मोहम्मद तस्लीम नाम का एक शख्स मिला, जिसने दोनों की ख्वाहिश पूरी करने का भरोसा दिलाया और बताया कि मन चाही मुराद के एवज में दो हज़ार रुपये लग जाएंगे। पुलिस ने रुपये देकर अपनी टीम को भीतर बुलवा लिया और रंगे हाथों उस शख्स को दबोच लिया जो वहां दलाली का काम करता था।

ADVERTISEMENT

इसकेअलावा पुलिस ने पहाड़ गंज के एक क्लब में छापा मारा जहां देह व्यापार का धंधे के साथ साथ डांस बार जैसा माहौल था। वहां तीन लड़कियां बेहद कम कपड़ों में अश्लील डांस कर रहीं थी और उन्हें क़रीब 17 लोग शराब पीते हुए देख भी रहे थे।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने अब इस क्लब के मालिक को पकड़ा है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। खुलासा है कि इससे पहले भी इस क्लब में एक बार छापा डाला जा चुका है। उस वक़्त क्या मिला था और क्यों ये क्लब फिर से गुलजार हुआ, पुलिस इसकी भी तहकीकात कर रही है।

Sex in Spa: इसी बीच गाज़ियाबाद के राजनगर में भी एक स्पा सेंटर पर छापा मारा और वहां चल रहे सेक्स के धंधे पर ताला लगाकर सील लगा दी। गाजियाबाद की कविनगर की पुलिस ने स्पा सेंटर चलाने वाले नईम अहमद के साथ साथ रिंकू को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन लड़कियों को देह व्यापार करने के इल्ज़ाम में पकड़ा है।

पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ज़्यादा रुपये की लालच में नईम दूसरे स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को अपने यहां लेकर आता था और उन्हें देह व्यापार करने को मजबूर कर देता ता। इसके अलावा वो ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक उन्हें उनके ठिकाने पर भी भेजता था।

पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर के बारे में नईम अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को बुलाता था और मसाज के नाम पर स्पा सेंटर में भीतर भेजता था और अंदर लड़कियां सौदेबाज़ी करती थीं। खुलासा ये भी हुआ है कि ये स्पा सेंटर पिछले तीन महीने से चल रहा था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜