Crime News: मानसिक विक्षिप्त युवक ने मर्सिडीज कार में पत्थर मारा, दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया
Jabalpur: जबलपुर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने मर्सिडीज कार में पत्थर क्या मारा चमचमाती लग्जरी कार में बैठे लोगों को ये इतना नागवार गुजरा कि उसे मौत के घाट उतार दिया
ADVERTISEMENT
Jabalpur Crime News: जबलपुर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने मर्सिडीज कार में पत्थर क्या मारा चमचमाती लग्जरी कार में बैठे लोगों को ये इतना नागवार गुजरा कि उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला चरगवां थाना अंतर्गत धरती कछार गांव का है. हरियाणा फार्म हाउस से गायब हुए युवक की लाश 8 दिन बाद नर्मदा नदी से बरामद हुई. युवक का अपहरण कर उसके साथ बेदम मारपीट की गई जिसमें उसकी मौत हो गई. खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने उसकी लाश नदी में फेंक दी. लेकिन मृतक के परिवार के बयान और फिर कानून के लंबे हाथों ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया.
रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात के पीछे हरियाणा के व्यापारिक समूह के विजय सिंह और वीरेंद्र सिंह का हाथ है. विजय और वीरेंद्र सिंह यहां 70 एकड़ जमीन में सब्जी की खेती करते हैं. इनके कर्मचारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने गांव के रहने वाले मानसिक विक्षिप्त फुल्लू बर्मन के हाथ पैर बांधकर अगवा कर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. ग्रामीणों को शक था कि दबंगों ने फुल्लू के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसकी हत्या भी कर दी है.
मर्सिडीज कार का शीशा तोड़ने की सजा
मामले की जांच कर रही पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धरती कछार में रहने वाला फुल्लू बर्मन आए दिन पत्थर मारकर किसी न किसी घटना को अंजाम देता रहता था. हाल में ही फुल्लू ने हरियाणा के व्यापारिक समूह के विजय सिंह और वीरेंद्र सिंह की मर्सिडीज़ कार में पत्थर मारकर सामने का शीशा तोड़ दिया था. इसी बात को लेकर आरोपी फुल्लू के घर पहुंचे और उसके हाथ पैर बांधकर फार्म हाउस ले गए. वहां लाठी-डंडों से उसकी बेतरह पिटाई की गयी. वो बेदम हो गया फिर भी उसे मारते रहे. कुल्लू के सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT