पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, पिछले दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं पर हमले

ADVERTISEMENT

पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, पिछले दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं पर हमले
social share
google news

Kirit Somaiya Attacked: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी माहौल गर्म है. पिछले दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं पर हमले की खबर सामने आई है. इसे लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सत्तारूढ़ शिवसेना पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि क्या सरकार महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहती है?

किरीट सोमैया पर हमला

Attack on BJP Leader in Maharashtra: बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया शनिवार रात मुंबई के खार थाने से लौट रहे थे, तभी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी एसयूवी पर जूते और पानी की बोतलें फेंक दीं. सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने थाने गए थे। भाजपा नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के गुंडों के हमले में वह घायल हो गए हैं। इस घटना को लेकर सोमैया ने बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT

बीजेपी अध्यक्ष ने शिवसेना पर लगाया आरोप

Political Crime News : चंद्रकांत पाटिल ने कहा, बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला उनकी हत्या की कोशिश नहीं थी? घटना थाना परिसर में हुई। अब MVA सरकार पुलिस के सामने हिंसा को बढ़ावा दे रही है। क्या आप महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'एक दिन पहले मोहित कंबोज पर भी हमला हुआ था. अगर सरकार प्रशासन और पुलिस की मदद से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब करती है, तो भाजपा उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगी। हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे।

ADVERTISEMENT

मोहित काम्बोज पर भी हुआ था हमला

ADVERTISEMENT

इसके अलावा एक दिन पहले बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर भी हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं एक शादी में शामिल होने गया था। घर लौटते समय मेरा वाहन कलानगर इलाके में एक रोड सिग्नल पर रुक गया। अचानक सैकड़ों की भीड़ ने मेरे वाहन पर हमला कर दिया और उसका शीशा तोड़ दिया। दरवाजे के हैंडल भी टूटे हुए हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜