
’
Udaipur Kanhaiya Lal Murder : उदयपुर में मर्डर के दोनों आरोपियों ने किस तरह से घटना को अंजाम दिया. आखिर किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया. दोनों आरोपियों ने धमकी में पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया है.
असल में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की शॉप में आए आरोपियों ने धारदार हथियार से गला काट दिया. इस घटना के बाद दुकान के बाहर तक खून ही खून फैल गया. वहीं, इस घटना में कन्हैया लाल को बचाने आए एक युवक पर भी हमला किया गया. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, करीब 10 दिन पहले ही कन्हैया लाल के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था. जिसमें नूपुर शर्मा का समर्थन किया गया था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दो शख्स ने हत्या को कबूल किया. इसके बाद जो कहा उसे आप इस वीडियो से समझ सकते हैं.
Udaipur KanhaiyaLal Murder case को इस VIDEO से समझ लीजिए
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कन्हैयालाल गिड़गिड़ा रहा है. वहीं, एक वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दो युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
कन्हैयालाल का बचाव करने आए एक साथी भी हुए घायल : इस घटना में जब 28 जून की दोपहर में कन्हैया लालपर हमला हुआ था तो उस समय बीच बचाव करने आए ईश्वर सिंह पर भी हमला किया गया. जांच में पता चला है कि कन्हैया लाल पर करीब 7 वार किए गए.
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए शहर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.