चलती स्कूटी पर पापा की परियों ने किया ऐसा कांड
ADVERTISEMENT
शौक इतना कि बिना खौफ के सड़क पर चलती स्कूटी पर स्टंटबाजी करती दिखी लड़कियां.
शौक इतना कि बिना खौफ के सड़क पर चलती स्कूटी पर स्टंटबाजी करती दिखी लड़कियां.
अंग लगा दे रे....मोहे रंग लगा दे रे.....यही गाने पर ये दोनों लड़किया एक दूसरे को लाल और हरे रंग से रंगती नज़र आ रही थी....शौक इतना कि बिना खौफ के सड़क पर चलती स्कूटी पर स्टंटबाजी कर रही थी. एक ओर काले ड्रेस में एक लड़की तो दूसरी ओर सफेद रंग की ड्रेस पहने दूसरी लड़की गाने पर झूम रही थी ......कभी दोनों एक दूसरे को गले लगा रही थी तो कभी डांस करते करते एक दूसरे के गालों पर गुलाल मल रही थी. बस वीडियो देख यहीं कहा जा सकता है कि रील के चक्कर में युथ क्या से कर दे कहा नहीं जा सकता.....तभी तो इन दोनों को फर्क नहीं पड़ा और बेहुदगी की हदें पार करते हुए दोनों ने गंदा सा वीडियो बना डाला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT