Video: नशे में धुत्त क्लास में पहुंचा टीचर, क्लास रूम में कुर्सी में बैठते ही हो गया ढेर, देखिए सरकारी स्कूल का Video
ADVERTISEMENT
UP Crime Video: कुर्सी में लुढ़के लुढ़के टीचर को स्कूल के छात्र और अभिभावक जगाने की कोशिश करते रहे पर वो इतने नशे में था उठ ही नहीं पा रहा था।
UP Crime Video: कुर्सी में लुढ़के लुढ़के टीचर को स्कूल के छात्र और अभिभावक जगाने की कोशिश करते रहे पर वो इतने नशे में था उठ ही नहीं पा रहा था।
हमीरपुर से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट
UP Crime Video: यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूल का टीचर शराब के नशे में धुत हो कर स्कूल आया और क्लास रूम में कुर्सी में बैठ कर ढेर हो गया। कुर्सी में लुढ़के लुढ़के टीचर को स्कूल के छात्र और अभिभावक जगाने की कोशिश करते रहे पर वो इतने नशे में था उठ ही नहीं पा रहा था। टीचर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बीएसए ने टीचर को निलंबित कर दिया है। दरअसल हमीरपुर जिले मे एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के गलिहामऊ गांव का है, स्थानीय लोगों का आरोप है की प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक बीते दिन शराब के नशे में धुत होकर अपनी कुर्सी में झूमता रहा जिसकी सूचना पर कुछ अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिक्षक को उठाने की कोशिश की लेकिन उसने इतनी शराब पी ली थी की वह कुर्सी से नहीं उठ सका। इसी दौरान नशे में चूर शिक्षक का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT