Video: खाना खा रहे बुजुर्ग सिपाही को एएसपी ने लगाई फटकार, कहा रखो प्लेट, शर्म नहीं आती, वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

UP Video: पुलिस अधिकारी ने जब तक बूढ़े सिपाही के हाथ से खाने की प्लेट रखवा नहीं दी, तब तक आग बबूला ही रहे।

social share
google news

ASP Video: यूपी के आजमगढ़ में एएसपी साहब के रौब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एएसपी साहब खाना खा रहे एक बुजुर्ग सिपाही को जोर जोर से डांट रहे हैं। डांट फटकार इस लिए लगा रहे हैं कि सिपाही ने प्लेट उठाई और खाना खाना शुरु कर दिया था। ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस अधिकारी ने जब तक बूढ़े सिपाही के हाथ से खाने की प्लेट रखवा नहीं दी, तब तक आग बबूला ही रहे। 

रखो प्लेट, शर्म नहीं आती, ड्यूटी पर हो

एएसपी की बदसलूकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ये मामला यूपी के आजमगढ़ जिले का है। जहां बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा होना था। इस दौरान एक बुजुर्ग सिपाही खाने के पंडाल में पहुंच गया और प्लेट में खाना लेकर खाने लगा। 

बुजुर्ग सिपाही को ASP ने लगाई फटकार

इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे ASP शुभम अग्रवाल की नजरसिपाही पर पड़ी तो वो आग बबूला हो गए। सिपाही को सरेआम फटकारने लगे। इतना ही नहीं एएसपी ने कहा कि प्लेट रखो। शर्म नहीं आती। साहब से डरे-सहमे सिपाही ने फौरन खाने की प्लेट छोड़ दी और पंडाल से बाहर निकल गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜