किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता वो पाकिस्तानी है, जल्द बाहर भेजी जा सकती है सीमा हैदर, देखें क्या बोले UP ADG
ADVERTISEMENT
Seema Haider Latest News : सीमा हैदर क्या पाकिस्तान जाएगी. क्या वो जासूस है. सवालों पर क्या बोले ATS चीफ और UP ADG, देखें वीडियो
Seema Haider Latest News : सीमा हैदर क्या पाकिस्तान जाएगी. क्या वो जासूस है. सवालों पर क्या बोले ATS चीफ और UP ADG, देखें वीडियो
ATS Seema Haider News : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS की पूछताछ पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का बड़ा बयान आया है. उनके बयान से ये कयास लगाया जा रहा है कि अब सीमा हैदर को शायद पाकिस्तान भेज दिया जाए. क्योंकि एडीजी प्रशांत कुमार ने बातों ही बातों में ये बात कह दी कि सीमा को अब वापस भेजा जाएगा. हालांकि, इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी ये दो देशों के बीच की बात है. नियम कायदे के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पाकिस्तानी सीमा हैदर क्या जासूस है नहीं?
Seema Haider News : पाकिस्तानी सीमा हैदर क्या जासूस है. इस तरह के सवाल पर एडीजी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. क्योंकि इसके लिए पर्याप्त सबूत होने चाहिए. कई एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं. अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
क्या सीमा हैदर को जेल भेजा जाएगा या क्या एक्शन होगा?
Seema Haider News : इस सवाल पर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी सीमा हैदर एक बार जेल जा चुकी है. अब वो बेल (जमानत) पर है. इसलिए उसे अब बाहर भेजने की तैयारी है. अब इसके लिए जो भी नियम कानून हैं उसके तहत प्रक्रिया चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किसी के चेहरे पर नहीं लिखा है कि वो पाकिस्तानी है
Seema Haider News : एक पाकिस्तानी महिला कैसे नेपाल के रास्ते खुद को हिंदुस्तानी बताकर इंडिया पहुंच गई. क्या ये सुरक्षा एजेंसियों की चूक है. इस पर एडीजी ने कहा कि ये किसी के चेहरे पर तो कुछ लिखा नहीं है कि वो पाकिस्तानी है. इसलिए ऐसा हुआ है. कहां क्या खामी रही है, सभी बातों की जांच चल रही है. आगे जो भी लीगल तौर पर होगा वैसा ही किया जाएगा.
ADVERTISEMENT