Video: भोलेनाथ का बाप हूँ ये कहकर सांप से खेला, गले मे लपेटा और जीभ पर कटवाता युवक, हुई मौत, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
Shocking Video: एक युवक नशे की हालत में एक सांप को हाथ में पकड़कर उससे खेल रहा है। खुद को महाकाल का बाप बताकर सांप को गाली दे रहा है और बार-बार खुद को काटने की सांप को चुनौती दे रहा है।
Shocking Video: एक युवक नशे की हालत में एक सांप को हाथ में पकड़कर उससे खेल रहा है। खुद को महाकाल का बाप बताकर सांप को गाली दे रहा है और बार-बार खुद को काटने की सांप को चुनौती दे रहा है।
देवरिया से राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
UP SHOCKING VIDEO: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के थाना खुखुंदू क्षेत्र के अहिरौली गांव का एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें शनिवार की रात एक युवक नशे की हालत में एक सांप को हाथ में पकड़कर उससे खेल रहा है। खुद को महाकाल का बाप बताकर सांप को गाली दे रहा है और बार-बार खुद को काटने की सांप को चुनौती दे रहा है कभी हाथ मे लपेटता है तो कभी गले मे यही नही सांप से जीभ पर कटवाता हुआ भी विडियो में दिखाई दे रहा है।इस दौरान वह सांप को अपने हाथ से प्रहार कर रहा है।इस दौरान वह सिगरेट पीते भी दिखाई पड़ रहा है।अंततः सांप के साथ खेल में सांप ने युवक को डँस लिया जिससे उसकी मौत हो गयी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT