Video: हापुड़ वाले दरोगा ने बरसाए थप्पड़, बोला- पिस्टल से तोड़ दूंगा टांग, हुआ सस्पेंड, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

Crime Video: रेस्टोरेंट पहुँचे उस दारोगा ने वहां जो भी लड़का मिला उसे जमकर धुन दिया। केशव नगर चौकी प्रभारी नसीम अहमद ने कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिए।

social share
google news

UP Crime: उत्तर प्रदेश पुलिस वाकई बड़ी ही गजब है। इस अजब पुलिस का एक गजब का हापुड़ में सामने आया जब एक थप्पड़बाज दारोगा एक पिज्जा रेस्टोरेंट में दाखिल हुआ। पुलिस के इस दारोगा के वहां पहुँचते ही जो अफरा तफरी मची तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। क्योंकि रेस्टोरेंट पहुँचे उस दारोगा ने वहां जो भी लड़का मिला उसे जमकर धुन दिया। केशव नगर चौकी प्रभारी नसीम अहमद ने कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिए।

रेस्तरां कर्मचारियों पर थप्पड़ बरसाने वाला दारोगा

सबसे हैरानी की बात ये है कि वो दारोगा न सिर्फ लड़कों के साथ मारपीट कर रहा था बल्कि उन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा था। उसको ऐसा करता हुआ देखकर वहां का सीसीटीवी खामोशी से उस दारोगा की सारी हरकतों कैद करता रहा। थप्पड़ मारने वाले उस दारोगा का नाम नसीम अली है। इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने फौरन कार्रवाई की और आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜