सरकारी स्कूल वाली ये टीचर गजब के ठुमके लगाती, रील्स बनवाती, वीडियो देख बोले, ये डांसर है, टीचर किसने बनाया?

ADVERTISEMENT

UP Dancing Teacher Prabha Negi : यूपी की ये टीचर स्कूल में पढ़ाने की जगह रील्स बनाती है. डांस करती है. खूब वायरल हो रही. देखें VIDEO

social share
google news

बुलंदशहर से मुकुल शर्मा की रिपोर्ट

UP Bulandshahar Viral Dancing Teacher Prabha Negi : यूपी के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली इस मैडम का पहले ये वीडियो देख लीजिए. देखकर अच्छे से अच्छा यूट्यूबर, डांसर और एक्टर भी मैडम के शौक को देखकर चकरा जाएगा. लेकिन जब आप ये जानेंगे कि ये मैडम अपने घर पर नहीं बल्कि स्कूल टाइम में ही ये रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं तो और आप चकरा जाएंगे. बात यहीं नहीं खत्म होती है, ये गजब की मैडम अपने रील्स के लिए वीडियो भी उन्हीं बच्चों से बनवाती हैं जिन्हें घरवाले पढ़ाने के लिए स्कूल भेजते हैं. अब जब पढ़ाने वाली मैडम ही इन बच्चों से रील्स बनवाने लगें. कमर हिला-हिलाकर डांस करने लगे तो भला बच्चों की पढ़ाई क्या होगी. और क्या वो स्कूल में पढ़ेंगे. इस वीडियो को देखकर आप सबकुछ एक झटके में ही समझ जाएंगे. 

UP Bulandshahar Viral Video Dancing Teacher  Prabha Negi

स्कूल में पढ़ाने की जगह बच्चों से ही बनवाती है रील्स

Bulandshahar Teacher Prabha Negi : ये वीडियो यूपी के बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील के गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय (प्राइमरी शिक्षा) की टीचर प्रभा नेगी का है.  ये मैडम प्रभा नेगी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. इनके डांस तो और भी मशहूर हैं. ये टीचर स्कूल में स्टूडेंट्स से ही रील्स बनवाती हैं. क्लास रूम में रील बनाती हैं. डांस और कॉमेडी की कई आपत्तिजनक रील्स  इनके सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

UP Bulandshahar Viral Video Dancing Teacher  Prabha Negi

बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत, जल्द होंगी सस्पेंड

UP Viral Video Dancing Teacher : इस मामले की जानकारी होने पर अब स्कूल के दूसरों टीचर्स ने ही बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए से शिकायत कर दी है. जिसके बाद बीएसए लक्ष्मी कांत ने मीडाय को बताया कि पूरे मामले की जांच कर जल्द ही सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी. 

UP Bulandshahar Viral Video Dancing Teacher  Prabha Negi

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜