क्या रवि किशन का होगा DNA TEST ? बेटी का दावा करनेवाली लड़की पहुंची कोर्ट!

ADVERTISEMENT

क्या रवि किशन का होगा DNA TEST ? बेटी का दावा करनेवाली लड़की पहुंची कोर्ट!

social share
google news

RAVI KISHAN UPDATE: क्या रवि किशन का होगा DNA TEST ? बेटी का दावा करनेवाली लड़की पहुंची कोर्ट! शीनोवा ने खुद को रवि किशन की बेटी होने का किया है दावा. मलाड की डिंडोशी अदालत में उनके दीवानी मुकदमे में कहा गया है कि एक पत्रकार के रूप में सोनी की मुलाकात रवि किशन सहित फिल्म बिरादरी से जुड़े कई लोगों से हुई। याचिका के अनुसार, सोनी और किशन एक रिश्ते में आये और 1991 में शादी कर ली, हालांकि कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण दोनों लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सके। याचिका में दावा किया गया है कि उसका जन्म 19 अक्टूबर 1998 को हुआ था, लेकिन तब तक यह पता चला कि किशन पहले से ही शादीशुदा थे. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜