Video: दौसा में जीप वाले ड्राइवर ने मचाया कोहराम, सड़क पर अंधाधुंध दौड़ाई जानलेवा जीप, खौफनाक वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

Rajasthan Video: बताया जा रहा है कि जीप का ड्राइवर सचिन बैरवा नशे में था। गुस्से में भड़के सचिन ने जीप स्टार्ट की और सड़क पर दौड़ाने लगा।

social share
google news

Shocking Video: राजस्थान के दौसा से बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक जीप के ड्राइवर वे सड़क पर तांडव मचा दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर जीप को तेजी से भगा रहा है। इतना ही नहीं कई लोगों को रौंदने की कोशिश भी कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दौसा का वीडियो वायरल

पुलिस ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि वीडियो दौसा के पापड़दा इलाके के सराय गांव का है। बताया जा रहा जीप में एक वाहन टच हो गया था। दोनों ड्राइवरों में विवाद शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि जीप का ड्राइवर सचिन बैरवा नशे में था। गुस्से में भड़के सचिन ने जीप स्टार्ट की और सड़क पर दौड़ाने लगा।

सड़क पर अंधाधुंध दौड़ाई जीप

अचानक सड़क पर बेलगाम जीप देखकर लोग इधर उधर भागने लगे। चारों तरफ हंगामा मच गया। इस दौरान जीप चालक सचिन ने कई लोगों पर जीप चढ़ाने की कोशिश भी की। लोगों ने जीप पर पथराव किया। पुलिस वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच कर रही है।     
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜