jaipur Viral Video : होली खेल बुलेट पर प्रेमी की गोद पर बैठ गई प्रेमिका, वीडियो वायरल हो गया
ADVERTISEMENT
Jaipur Viral Video : राजस्थान के जयपुर में होली खेल ये लड़की अपने प्रेमी की गोद में बैठ गई और वीडियो वायरल हो गया.
Jaipur Viral Video : राजस्थान के जयपुर में होली खेल ये लड़की अपने प्रेमी की गोद में बैठ गई और वीडियो वायरल हो गया.
जयपुर से विशाल शर्मा की रिपोर्ट
Viral Video : राजस्थान के जयपुर में होली के पर्व पर सरेराह चलती बुलेट बाइक पर रोमांस की खुमारी का भद्दा वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़का-लड़की चलती बाइक पर आशिकी करते नजर आ रहे हैं. ये सब तब हुआ जब जयपुर की एक मेन रोड पर बाइक लेकर कपल जा रहा था और आसपास की सवारियों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
युवक-युवती के आशिकी का यह वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल चौराहे का है. जहां एक प्रेमी बुलेट चलाने की खुमारी में ड्राइव कर रहा है और उसके आगे की तरफ उसकी प्रेमिका गले में बाहें डाल कर रोमांस करती हुई नजर आई. होली के रंग में रंगा यह प्रेमी जोड़ा सरेआम संस्कृति की धज्जियां तो उड़ा ही रहा हैं साथ ही यातायात नियमों की भी बखियां उधेड़ रहा है. लेकिन उन्हें इसका आभास नहीं था की उनके इस तरह के फूहड़ आशिकी का वीडियो बन चुका हैं और अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में जिस बुलेट बाइक पर प्रेमी जोड़ा दिख रहा है उसका नंबर भी मिल चुका है. पुलिस ने कहा है कि बाइक नंबर के आधार पर इस कपल की जानकारी जुटाई जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT