Atiq Murder Case New Video: फरार शाइस्ता और अतीक के बेटे असद का नया वीडियो वायरल, बैकग्राउंड में लगाया पाकिस्तानी गाना, देखिए Video
ADVERTISEMENT
Asad Shaista Video: असद और शाइस्ता को साथ में दिखाने वाले वीडियो के बैकग्राउंड में एक पाकिस्तानी गाना है जिसे पाकिस्तान सशस्त्र बलों के लिए आतिफ असलम ने गाया है।
Asad Shaista Video: असद और शाइस्ता को साथ में दिखाने वाले वीडियो के बैकग्राउंड में एक पाकिस्तानी गाना है जिसे पाकिस्तान सशस्त्र बलों के लिए आतिफ असलम ने गाया है।
Asad Shaista Video: असद और शाइस्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इनके समर्थकों द्वारा फैलाया जा रहा है। इससे पहले असद के एनकाउंटर के दौरान भी किसी और गाने के साथ ये वीडियो डाला गया था।
असद और शाइस्ता को साथ में दिखाने वाले वीडियो के बैकग्राउंड में एक पाकिस्तानी गाना है जिसे पाकिस्तान सशस्त्र बलों के लिए आतिफ असलम ने गाया है। यह गाना पाकिस्तान सशस्त्र बल के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के यूट्यूब पेज (आईएसपीआर) द्वारा अपलोड किया गया है।
गौरतलब है कि अजमेर में भी असद का लोकेशन पता चल जाता है। वजह ये थी कि फरारी के दौरान जिन चंद लोगों के साथ असद संपर्क में था, एसटीएफ उनके संपर्क में थी। और उनमें एक अखलाक था। पर बदनसीबी से एसटीएफ की टीम जब अजमेर पहुंचती है, तो असद एक बार फिर एसटीएफ को चकमा देकर वहां से निकल भागता है। इसके बाद कई दिनों तक असद का लोकेशन पता नहीं चलता। लेकिन एसटीएफ की कई टीमें एक साथ कई जगहों पर उसकी तलाश में भटक रही थी। गुरुवार यानी 13 अप्रैल की सुबह अचानक एसटीएफ की एक टीम को जानकारी मिली कि असद झांसी से गुजर रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मोटरसाइकिल पर। इसी के बाद झांसी में मौजूद एसटीएफ की एक टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया। झांसी से 30 किलोमीटरदूर बड़ागांव और चिरगांव के पास आखिरकार असद और एसटीएफ की टीम का आमना सामना हुआ। पर आमने सामने के इस एनकाउंटर में ही असद ढेर होगया। और उसका साथी गुलाम भी इस एनकाउंटर में मारा गया।
ADVERTISEMENT