Video: बीच सड़क में धू-धू कर जलने लगी कार, आग में फंस गया ड्राइवर, जिंदा जल कर मौत

ADVERTISEMENT

Karnataka Video: ऐसा माना जा रहा कि आग लगने के बाद कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया और चालक लपटों मे घिर गया।

social share
google news

Karnataka Video:  कार में आग लगने की खबरे अक्सर देखने और सुनने को मिलती हैं। ताजा वीडियो बैंगलुरु से सामने आया है। यहां बेंगलुरु तुमकुरु रोड पर अंचेपाल्या के पास एक कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने के बाद सभी डोर लॉक हो गए और चालक कार में ही फंस गया। आग इतनी भयानक थी कि कार चालक कार में ही जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। 

चलती Maruti कार में लगी आग 

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऐसा माना जा रहा कि आग लगने के बाद कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया और चालक लपटों मे घिर गया। पुलिस अफसरों के मुताबिक मरने वाले की पहचान जलाहल्ली पश्चिम के शेट्टीहल्ली निवासी टी अनिल कुमार के रूप में हुई। शेट्टी एक रियल स्टेट कारोबारी थे। दहकती आग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜