Indore Beleshwar Mandir Accident Video : इंदौर मंदिर हादसे में 3 की मौत की पुष्टि, देखें वीडियो जिसमें रस्सी से श्रद्धालुओं की बचाई जा रही जान
ADVERTISEMENT
Beleshwar Mahadev Well Collapse Video | Indore Temple Tragedy | इंदौर मंदिर हादसे के वीडियो को यहां देखें.
Beleshwar Mahadev Well Collapse Video | Indore Temple Tragedy | इंदौर मंदिर हादसे के वीडियो को यहां देखें.
indore beleshwar mandir : मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. अभी करीब साढ़े 3 बजे के अपडेट के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौत (indore beleshwar mandir 3 Death) की पुष्टि हो चुकी है. यानी रामनवमी पर हुए बेलेश्वर महादेव मंदिर में 3 लोगों की डेथ हो गई.
30 मार्च रामनवमी (Ram Navami Indore Accident) को हुए हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रस्सी के सहारे लोगों को बचाया जा रहा है. करीब 50 फुट गहरी बावड़ी उस समय धंस गई जब काफी संख्या में श्रद्धालु रामनवमी पर्व पर कन्या पूजन का आयोजन कर रहे थे. लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि बावड़ी की छत धंस गई. उसके बाद लोग बावड़ी में गिर गए. इसमें 25 से ज्यादा लोग गिर गए. करीब 50 फुट गहरी ये बावड़ी है. फंसे हुए लोगों में से 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि बावड़ी की कुल गहराई 50 फुट है. इसमें 4 या 5 फुट गहराई तक पानी भी है. अभी भी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इस हादसे का रेस्क्यू चलाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Watch Full Video Indore Beleshwar Mandir Accident : देखें वीडियो कैसे राहत बचाव कार्य जारी है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT