पाकिस्तान की हार पर जश्न में डूबी पाकिस्तानी सीमा हैदर, भारत माता की जय बोलते हुए कह डाली ये बड़ी बातें, देखें VIDEO

ADVERTISEMENT

Seema Haider celebration video : पाकिस्तान की हार और इंडिया की जीत पर एक पाकिस्तानी जश्न में डूबी थी. वो नाम है सीमा हैदर. एक वीडियो जारी क्या कहा. देखिए Viral Video

social share
google news

India Pakistan Cricket Seema Haider : क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान की बुरी तरह से हार पर पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) ने खुशी जताई है. अपने प्रेमी के लिए पबजी के प्यार में पाकिस्तान की सीमा पारकर हिंदुस्तान आई सीमा हैदर ने भारत की जीत पर जश्न मनाया और एक वीडियो जारी किया. जिसमें उसने कहा कि भारत की जीत से वो बेहद खुश है. इस जीत के लिए सीमा हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है. सीमा हैदर ने वीडियो में कहा कि मैंने खूब जश्न मनाया. हिंदुस्तान जिंदाबाद. इसके साथ ही सीमा हैदर ने आखिर मेें कहा कि भारत माता की जय.

Seema Haider On India Pakistan Cricket Match 

बता दें कि इससे पहले भी सीमा हैदर अब पाकिस्तान के बजाय हिंदुस्तान की तारीफ करती है. वो कहती है कि अब वो पूरी तरह से भारतीय है. उसे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाना है. यहां बता दें कि शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबला एक तरह से एकतरफा रहा. जिसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. अब भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से होगा.

Seema Haider On India Pakistan Cricket Match 

मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी, मैं सिर्फ बोल नहीं रही, करके भी दिखाऊंगी : सीमा हैदर

Seema Haider : इससे पहले, सीमा हैदर ने एक वीडियो में कहा था कि, 'मैं सब कुछ छोड़ कर सिर्फ प्यार की खातिर यहां आई हूं। मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है।' एटीएस की जांच के बारे में सीमा ने कहा कि उसे जांच एजेंसी पर भरोसा है और सच सामने आएगा। सीमा ने कहा कि वो किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है। ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है। सीमा ने कहा, 'सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है।' ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई ? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं। मेरे पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। मैं सब कुछ छोड़ कर हिंदुस्तान आई हूं। अब मेरी लाश ही यहां से जाएगी।'  सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा, 'वो बेशक दुश्मन देश से आई है, लेकिन अब वो भारत की बेटी है। हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उसके बच्चों के बारे में सोचेगी। हमारी याचिका भी राष्ट्रपति के पास पैंडिग है। उम्मीद करते है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा।'

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜