Video: ग़ाज़ियाबाद के दिलशाद एक्सटेंशन में लगी भीषण आग, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Fire: घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के तीसरे तल पर थी और आग की लपटे उठ रही थी। काला धुआँ बहुत तेज था।
Ghaziabad Fire: घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के तीसरे तल पर थी और आग की लपटे उठ रही थी। काला धुआँ बहुत तेज था।
Ghaziabad Fire Video: ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन साहिबाबाद में कॉल मिली कि नवीन कुमार के मकान में आग लग गई है। नवीन परिवार के साथ मकान नम्बर-ए1/9851 दिलशाद एक्सटेंशन-2 डीएलएफ साहिबाबाद में रहते हैं। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के तीसरे तल पर थी और आग की लपटे उठ रही थी। काला धुआँ बहुत तेज था। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया, फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग को बुझाकर आसपास में स्थित घरों को सुरक्षित बचा लिया गया, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT