Video: दिल्ली में भगवान के घर चोरी, हनुमान मंदिर से दानपात्र चुरा ले गया चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद
ADVERTISEMENT
Temple Theft Video: चोर कितने बेखौफ थे इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधे घंटे में दो बार मंदिर में प्रवेश कर चोरी की।
Temple Theft Video: चोर कितने बेखौफ थे इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधे घंटे में दो बार मंदिर में प्रवेश कर चोरी की।
दिल्ली से मनोरंजन कुमार की रिपोर्ट
Delhi Shocking Video: देश की राजधानी दिल्ली की बेखौफ चोरों को भगवान के घर में भी चोरी करने से डर नहीं लगता। डाबरी थाना इलाके के जीवन पार्क में चोरों ने गुरुवार तड़के हनुमान मंदिर पर धावा बोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर कितने बेखौफ थे इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधे घंटे में दो बार मंदिर में प्रवेश कर चोरी की।
मंदिर का दान पत्र उठा ले गया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पहले एक दानपात्र चुराकर चोर फरार हुआ। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से मंदिर का दान पत्र उठाकर कर जाता हुआ दिख रहा है और मंदिर से कुछ दूर जाकर सुनसान जगह पर दानपात्र तोड़कर उसमें रखा कैश निकाल कर फेंक दिया। दोबारा आकर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा 21 किलो का पीतल का घंटा भी चुरा ले गया। इस दौरान मंदिर में पुजारी का रखा मोबाइल भी बदमाश चुरा लें गए और मोबाइल के कवर में रखें कैश लेकर बाकी कागजात फेंक दिया। चोरी गुरुवार तड़के तीन और चार बजे के बीच जीवन पार्क के जानकी पुरी स्थित हनुमान मंदिर मे हुई।
ADVERTISEMENT