CHHATARPUR VIRAL: मंच टूटा CM साहब बाल-बाल बचे!
ADVERTISEMENT
CHHATARPUR VIRAL: मंच टूटा CM साहब बाल-बाल बचे!
CHHATARPUR VIRAL: मंच टूटा CM साहब बाल-बाल बचे!
CHHATARPUR VIRAL: ये पूरा मामला एमपी के छतरपुर का है. जब इस प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान छतरपुर पहुंचे तब कुछ ऐसा हुआ जो इन्होंने भी नहीं सोचा होगा. CM साहब यहां मंत्री वीरेंद्र खटिक के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे. सब कुछ सही चल रहा था. CM साहब मंच पर पहुंच कर माइक थाम कर भाषण देना भी शुरू कर चुके थे. इनके साथ ही मंच पर कई लोग जो इनसे मिलने आए थे या इनकी पार्टी के थे जिन्हें मंच पर जाने की जरूरत भी नहीं थी फिर भी चढ़ गए थे..ताकि वो अपनी उपस्थिती CM साहब की नजरों में दर्ज करवा सकें..उनके साथ एक फोटो खींचवा सके ताकि अपने आसपास के लोगों में थोड़ा दबदबा बना रहे.. ये इन्हीं लोगों की कृपा थी कि मंच की जितनी CAPACITY थी मंच पर उससे अधिक वजन फिर बस वही हुआ मंच टूट गया और CM साहब गिरते-गिरते बचे. देखिए ये पूरी वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT