बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट, ग्राहकों को धमकी देकर लुटेरे बोले, चुप रहिए नहीं तो बंदूक देख रहे हैं ना, ठोक देंगे
ADVERTISEMENT
Muzaffarpur Bank robbery : बिहार में गजब का बैंक लूट. बैंक में घुसे लुटेरों ने दी इमोशनल धमकी, बोले चुप रहिए नहीं तो बंदूकवा देख रहे हैं ना, ठोंक देंगे.
Muzaffarpur Bank robbery : बिहार में गजब का बैंक लूट. बैंक में घुसे लुटेरों ने दी इमोशनल धमकी, बोले चुप रहिए नहीं तो बंदूकवा देख रहे हैं ना, ठोंक देंगे.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट
Muzaffarpur Bank robbery : बिहार के मुजफ्फरपुरजिले के गोरिगमा ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने हथियार के बल पर लाखों की लूटपाट की. ग्रामीण बैंक में मुंह पर मास्क लगाए 5 बदमाश घुसे थे. इन लोगों ने बैंक में आए ग्राहकों को ही पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया और करीब 10 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
5 बदमाश आए थे, 3 बैंक के अंदर और 2 बाहर नजर रखे थे
Bihar Crime News : बताया जा रहा है कि पांचों बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे. प्रत्यक्षदर्शीवीना देवी ने बताया किहम बैंक में थे तभी 5 लोग हाथ बंदूक लेकर बैंकमें घुसे. उन बदमाशों ने मास्क लगाया हुआथा. एक ने मेरे गर्दनपर बंदूक लगाया और बोलाअंदर चलो. हम अंदर जानेसे मना किए फिर भीजबरदस्ती हमको अंदर लेजाकर बंद कर दिया. उसकेबाद एक एक कर सबकोअंदर कमरे में बंद करदिया. इस तरह सभी को बंधक बनाकर बैंक से कैश लूट लिया. दूसरी प्रत्यक्षदर्शी महिला नेबताया कि हम चेक जमाकरने आए थे. उसी समय 5 लोग हथियार केसाथ बैंक में घुस गए. इन बदमाशों ने सभी लोगों ने धमकी दी कि चुप रहिए नहीं तो बंदूक देख रहे हैं ना, ठोक देंगे. बैंक में मौजूद लोगों ने बताया कि दो बदमाश बैंक से बाहर रहकर निगरानी कर रहे थे वहीं तीन बदमाश अंदर घुसकर लूट को अंजाम दे रहे थे. इन बदमाशों ने कैश लूटकर उसे बैग में रखा और फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुछ सुराग मिले हैं, जल्द होगा खुलासा : SSP
इस घटना के बारे में वहां के एसएसपी राकेश कुमारने बताया कि मीनापुर थानाअंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीणबैंक में आज साढ़े तीनबजे 9 लाख 43 हजार रूपए कीलूट की घटना घटित हुई.बैंक के अंदरतीन अपराधी हथियार के साथआए उन्होंने ही लूटकी घटना को अंजाम दिया. बैंकके बाहर भी कुछ लोगमौजूद रहे. जिसकी जानकारी बैंकप्रबंधक को नहीं है. पुलिसजांच में जुटी हुई है. हम लोगों कोकुछ अहम जानकारी मिलीहै. जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT