आगरा में अंजलि मर्डर की पूरी कहानी, शम्स ताहिर खान की जुबानी

ADVERTISEMENT

UP Agra Anjali hatyakhand : यूपी के आगरा में अंजलि बजाज हत्याकांड की पूरी कहानी. शम्स ताहिर खान की जुबानी

social share
google news

Agra Anjali Murder : आगरा के कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या कैसे हुई. कैसे इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस कत्ल में खुद की बेटी कैसे शामिल हुई थी. अंजलि के कत्ल की पूरी कहानी शम्स ताहिर खान से शम्स की जुबानी (Shams ki Zubani) में जानिए. असल में ये पता चलता है कि अंजलि बजाज की हत्या की साजिश में खुद उनकी नाबालिग बेटी भी शामिल थी. अंजलि मर्डर को अंजाम उस लड़की के प्रेमी और एक दोस्त ने अंजाम दिया. असल में बेटी के लव अफेयर (Love Affair Crime) के बारे में अंजलि को भनक लग गई थी. क्योंकि बेटी के फोन में उन्होंने लड़के के साथ फोटो देख ली थी. लेकिन वो जानती थीं कि मेरी बेटी की उम्र अभी 18 साल से कम है. यानी वो नाबालिग है. जबकि आरोपी लड़का प्रखर गुप्ता बालिग है. इसलिए गूगल पर सर्च किया कि अगर नाबालिग लड़की को कोई झांसे में लेकर उसके साथ रिलेशन में रहता है तो क्या एक्शन हो सकता है. तब पता चला कि पॉक्सो एक्ट में आरोपी लड़के पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए मौका मिलते ही कारोबारी की पत्नी अंजलि ने आरोपी लड़के प्रखर गुप्ता को खूब धमकाया था और कहा था कि अगर पुलिस में कंप्लेंट की तो उसे पॉक्सो एक्ट में जेल हो सकती है. इसी बात से नाराज होकर प्रखर ने हत्या की साजिश रच डाली थी. पूरी कहानी के लिए देखिए Shams Tahir Khan की कहानी का ये वीडियो.

अंजलि बजाज (दाएं) और बाएं कातिल प्रखर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜