क्या हुआ था 14 फरवरी को जिसके बाद भारत ने PAK से लिया था बदला ?
ADVERTISEMENT
Pulwama Attack Anniversary: क्या हुआ था 14 फरवरी को जिसके बाद भारत ने PAK से लिया था बदला ?
Pulwama Attack Anniversary: क्या हुआ था 14 फरवरी को जिसके बाद भारत ने PAK से लिया था बदला ?
Pulwama Attack Anniversary: क्या हुआ था 14 फरवरी ( 14 February) को जिसके बाद भारत ने Pakistan से लिया था बदला? 4 फरवरी 2024. पांच साल हो गए जब पाकिस्तानी आतंकियों ने पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले किए जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद जब सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी (cabinet committee) की बैठक हुई तब पीएम नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही थी और फिर पाकिस्तान में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक (SURGICAL STRIKE) भी की गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT