UP Crime : बिना नंबर वाली कार में सवार बदमाशों को टोका तो पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मार हत्या

ADVERTISEMENT

UP Crime : बिना नंबर वाली कार में सवार बदमाशों को टोका तो पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मार हत्या
social share
google news

बरेली से कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट

UP Bareilly Crime News : उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में कार सवार बदमाशों को टोकना पेट्रोल पंप मैनेजर को भारी पड़ा. उन्हें अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. बदमाशों ने पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के कुलछा खुर्द स्थित पेट्रोल पंप की है.

मृत मैनेजर की पहचन 35 साल के सुनील चंद्रा के रूप में हुई. बताय जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी बिना नंबर प्लेट की आई थी. उसमें कुछ युवक थे. इसे मैनेजर ने देखा तो उन्हें टोका और कहा कि गाड़ी लेकर पंप से दूर चले जाएं. इसी बात को लेकर इनमें कहासुनी होने लगी. जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर पर फायर कर दिया.

इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ADVERTISEMENT

वहीं, बदमाशों की तलाश के लिए टीमें तलाश में जुट गई. पुलिस की जांच में पता चला कि एक गैंग ट्रक से तेल चोरी भी कर रहा था. जिस पर मैनेजर को शक हो गया. इसे ही देखकर इन्होंने जब टोका तो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜