युद्ध के बीच यूक्रेन इन खूंखार कैदियों को क्यों कर रहा रिहा, वजह बेहद हैरान करने वाली है

ADVERTISEMENT

युद्ध के बीच यूक्रेन इन खूंखार कैदियों को क्यों कर रहा रिहा, वजह बेहद हैरान करने वाली है
social share
google news

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जंग (War) जारी है. इस बीच यूक्रेन ने रूस की सेना को रोकने के लिए बड़ा फैसला किया है. यूक्रेन मिलिट्री बैकग्राउंड वाले कैदियों और आपराधिक संदिग्धों को रिहा कर रहा है, ताकि वे भी देश में रूस की सेना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो सकें.

युद्ध के लिए रिहाई

प्रॉसीक्यूटर जनरल ऑफिस के अधिकारी एंड्री सिनुक ने मीडिया को बताया कि दोषी के सर्विस रिकॉर्ड, युद्ध का अनुभव और जेल में उसके व्यवहार, इन सभी बातों पर विचार करने के बाद ही तय किया जाएगा कि उसे जंग में शामिल होने दिया जाए या नहीं.हत्या के आरोपी भी शामिल

हत्या के आरोपी भी शामिल

एंड्री सिनुक कहा कि सर्गेई टॉर्बिन रिहा किए गए एक पूर्व लड़ाकू अनुभवी कैदियों में से एक है. टॉर्बिन पहले डोनेत्स्क और लुगंस्क पीपुल्स रिपब्लिक के साथ युद्ध में लड़ चुका है. नागरिक अधिकार कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार विरोधी प्रचारक कतेरीना हांडज़ुक पर तेजाब फेंकने के बाद मौत के जुर्म में उन्हें 2018 में छह साल और छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी. सिनुक ने कहा कि टॉर्बिन ने अपनी रिहाई के बाद अपने दस्ते के लिए पूर्व कैदियों को चुना है.

ADVERTISEMENT

Russia Ukraine War: अधिकारी ने कहा कि एक अन्य पूर्व सैनिक दिमित्री बालाबुखा को 2018 में बस स्टॉप पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के लिए मामले में नौ साल जेल की सजा सुनाई गई थी, उसे भी रिहा कर दिया गया है.

आम लोग भी रूसी सेना से ले रहे लोहा

यूक्रेनी सरकार आम नागरिकों को कीव में रूसी सेना के प्रवेश को रोकने के लिए लगातार हथियार उपलब्ध करवा रही है.

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमले का तीसरा दिन, रूस और यूक्रेन को कितना नुकसान हुआ, जानिए

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜