‘रूस ने तबाह किया दुन‍िया का सबसे बड़ा व‍िमान’, मरम्मत में खर्च होंगे 200 अरब से ज्यादा रुपये

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

ukraine russia news: यूक्रेन पर हमला करने वाली रूसी सेना (Russia-Ukraine War) ने दुनिया के सबसे बड़े विमान को तबाह कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने आज कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े विमान को नष्ट कर दिया.

ukraine news: विमान AN-225 'Mriya' (AN-225 'Mriya'), जिसका अर्थ यूक्रेनी में 'सपना' है, यूक्रेनी वैमानिकी कंपनी Antonov द्वारा बनाया गया था. इसे दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान के रूप में मान्यता मिली थी.

रूस ने की फायरिंग!

ukraine russia war: विमान को कथित तौर पर रूस द्वारा कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर गोलाबारी करके जला दिया. यूक्रेन ने विमान के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'दुनिया का सबसे बड़ा विमान मरिया' (द ड्रीम) को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया. हम विमान का पुनर्निर्माण करेंगे. हम एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के अपने सपने को पूरा करेंगे.

ADVERTISEMENT

वहीं, विमान निर्माता कंपनी एंटोनोव ने ट्वीट करके कहा, ‘जब तक विशेषज्ञों द्वारा एएन-225 का निरीक्षण नहीं किया जाता, हम विमान की तकनीकी स्थिति पर रिपोर्ट नहीं दे सकते.

आगे की आधिकारिक घोषणा के लिए इंतजार करें’. गौरतलब है कि गुरुवार को हमला शुरू करने के बाद से रूस कई यूक्रेनी शहरों पर क्रूज मिसाइलें दाग रहा है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रविवार को सड़क पर लड़ाई हुई.

ADVERTISEMENT

यूक्रेन के सरकारी हथियार निर्माता उक्रोबोरोनप्रोम के मुताबिक इसकी मरम्मत में 227 अरब रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा.
Russia Ukraine War satellite images : यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल देगा अमेरिका ! अब देने से क्या होगा ?

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT