Sushant Rajput : सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में 403 दिनों बाद मिली जमानत
Siddharth Pithani News : फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था.
ADVERTISEMENT
Sushant Singh Rajput : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स (Drugs Case) को लेकर गिरफ्तार किए गए सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से जमानत मिल गई है. ये गिरफ्तारी साल 28 मई 2021 को हुई थी. अब कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी बॉन्ड भरने की शर्त पर जमानत दी है. इससे पहले, सिद्धार्थ पिठानी ने दो बार जमानत याचिका लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों बार याचिका खारिज कर दी थी. अब गिरफ्तारी के कुल 403 दिनों बाद सिद्धार्थ पिठानी को जमानत मिली है.
Sushant Singh Rajput Death Drugs news : इन याचिका में ये दलील दी गई थी कि आरोपी सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ ड्रग्स से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले थे. वहीं, एनसीबी की तरफ से पहले दावा किया गया था कि सिद्धार्थ पिठानी के लैपटॉप और मोबाइल फोन से कई ऐसे जरूरी सबूत मिले थे जिससे ये साफ होता था कि वे ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट के जरिए बैंक लेनदेन और नशीले पदार्थों की खरीद-परोख्त की भी की गई थी. जिसकी जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी.
इस केस में सिद्धार्थ पिठानी पर अन्य आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा-27ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा सुशांत की दोस्त रहीं रिया चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिलहाल वो जमानत पर पहले से बाहर हैं.
ADVERTISEMENT